सोमवार दोपहर लगभग 1:00 थाना क्षेत्र श्री दत्तगंज के गौर रमवापुर में दो महिलाएं भीख मांगने के बहाने घर में घुसी घर में अकेली 15 वर्षीय किशोरी को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया और अलमारी का लाकर तोड़कर जेवरात लेकर दोनों पीछे के रास्ते से फरार हो गई। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे तब तक आरोपी महिलाएं भाग चुकी थी। घटना के वक्त किशोरी घर में अकेली थी।