बुदनी रेलवे स्टेशन के नजदीक तालपुरा के पास रेलवे की तीसरी लाइन खंबा न 773A / 58 A पर एक व्यक्ति का शव मिला है,जिसके कारण इलाके में सनसनी फैली हुए है।मौके पर पहुंची बुदनी ने शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के मर्चुरी में रखवा दिया है और मामले में आगे की जांच कर रही है।