मऊरानीपुर से बड़ी खबर सोमवार की सुबह 7 बजे ग्राम बरौरा में विगत दिवस गौशाला की बदहाली की शिकायत करना एक युवक को भारी पड़ गया।आरोप है कि दबंग प्रधान ने अपने साथियों के साथ शिकायतकर्ता की जमकर पिटाई कर दी।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।शिकायतकर्ता विनोद मिश्रा ने गौशाला की बदहाली और बीमार गौवंश की हालत को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी।