Gautam Buddha Nagar, Gautam Buddh Nagar | Feb 5, 2025
5 फरवरी बुधवार को नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली है डीसीपी नोएडा ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के स्टेप बाय स्टेप स्कूल व दा हेरिटेज स्कूल ओर ज्ञानश्री व मयूर स्कूल को मेल द्वारा बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी सूचना पर तत्काल अलग अलग पुलिस, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, सभी जगह चेकिंग करा ली गई है।