दरअसल कटरा में मंगलवार को नेशनल हाईवे के किनारे खड़ी कार, ई रिक्शा और बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना बरेली अल्ट्रासाउंड के सामने की है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से आए ट्रक में तीन वाहनों में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। तीनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।