कार्मल स्कूल,सिविल लाइंस की तरफ मंगलवार को वन विभाग की जर्जर चहारदीवारी( दीवार) भरभराकर गिर गई। जबकि हादसे में एडीएम नगर के गनर की मौत हो गई। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने सड़क से ईंट हटवाकर अवागमन चालू कराया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उक्त की सूचना आज दिन मंगलवार सुबह 10 बजे मिली।