आलीराजपुर शहर मे स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज के द्वारा सार्वजनिक गणेशोत्सव कार्यक्रम का ग्यारह दिवसीय आयोजन किया जा रहा। जिसमें विगत दिवस एक से बढ़कर एक किड्स स्पेशल कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। बुधवार रात्रि 9:00 बजे कार्यक्रम में “कोंपल” नन्हे-मुन्नों की मीठी आवाज़ और संगीत , कला का सुंदर संगम, तथा आधुनिक तकनीक से संकलित ज्ञानवर्धन प्रश्न की प्रस्तुति दी।