भड़ला में हुई मारपीट के प्रकरण में पांच गिरफ्तार, फलोदी पुलिस की त्वरित कार्यवाही। बाप के भड़ला में युवकों के साथ हुई मारपीट के प्रकरण में बाप पुलिस ने की कार्यवाही। मारपीट में शामिल पांच मुलजिम जयराजसिंह, विजयसिंह, सुमेर सिंह, कुलदीपसिंह व भवानीसिंह पुलिस गिरफ्त में। मुलजिमों की एक सिफ्ट कार व एक बोलेरो केम्पर सीज।