माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में चिड़ैया थाना द्वारा 01. असरफी मिस्त्री पे०-स्व० दुखा मिस्त्री सा०-कड़हडा 02. गौरी चौधरी पे०-सीताराम चौधरी सा०-कबीरपुर 03. बौआ यादव पे०-कपील यादव सा०-सामहर सभी थाना-चिड़ैया, जिला-सहरसा को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक उपास्थाना में।।