शिक्षक मनोज कुमार साहू ने TET अनिवार्यता आदेश के तनाव में सोमवार सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मनोज अनुकंपा भर्ती के माध्यम से तैनात थे और परिवार की जिम्मेदारियों के चलते पहले से ही चिंतित थे। आदेश के बाद उनका मानसिक दबाव बढ़ गया। पत्नी ने उन्हें फंदे पर लटका पाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।