जिलाधिकारी के निर्देश पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केन्द्रों के निरीक्षण के बाद शुक्रवार की सुबह 11 बजे सैदपुर तहसील में सहकारी समितियों के सचिवों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने समितियों पर खाद की डिमांड, वितरण और स्टॉक के बारे में जानकारी लेने के साथ ही किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।