बगीचा के ग्राम महुआ जंगल में गुरूवार की शांम लगभग 5 बजे आग लग गया,बताया जा रहा है की आज किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जंगल में लगाया गया है,और गर्मी के दिनाें में पेड़ के पत्ते सुख चुके हैं जिससे जंगल में आग तेजी से फैल रहा है,हलांकी ग्रामीण आग काे बुझाने का प्रयास कर रहे है ।