गणेश चतुर्थी को लेकर बाड़मेर शहर में तैयारियां जोरों पर चल रही है।घरों पर विघ्न विनाशक को विराजमान करने के लिए लोग उत्साहित हैं।गणेश पंडाल सजाने, शोभायात्रा का आयोजन करने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।बाजार भगवान गणेश की मूर्तियों से सजा हुआ है। इस बार भक्तों के विशेष अनुरोध पर ईको फ्रेंडली मूर्तियां तैयार की गई हैं।