28अगस्त वीरवार दोपहर 1बजे मिली जानकारी से भाकियू चढ़ूनी यूनियन के किसानों व सरावां गांव के ग्रामीणों के द्वारा गांव सरावां से पानी निकासी ना होने को लेकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस सढौरा में पल्ली बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जानकारी के अनुसार किसानों द्वारा गांव सरावां में दुर दराज से पानी एकत्रित होकर गांव में पानी ग्रामीणों के घरों में घुस जाता है।