उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि 26 मई, 2025 को प्रातः 11 बजे से किन्नौर जिला के कला मंच सांगला में 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से चाँसू, कामरु, सांगला, बटसेरी, थेमगारंग, रक्छम व छितकुल पंचायत के लोगों की समस्याओं का उनके घर-द्वार पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।