मुरैना शहर की माधौपुरा पुलिया स्थित प्राचीन आसमानी माता मंदिर पर शुक्रवार को प्रशासन ने ताला जड़ दिया।एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने मंदिर को सील कर वृद्ध पुजारी को वृद्धाश्रम भेजा। क्षेत्रवासियों का आरोप था कि पुजारी मंदिर में मीट-मांस पकाता और गंदगी फैलाता था,जिससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही थीं।पूर्व में विवाद व मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी है।