घाटोल उपखण्ड के अंतर्गत कुहानियाँ ग्राम पंचायत मालीपाड़ा मे बरसात के कारण गुरुवार सुबह 9बजे लगभग एक कच्चे मकान की दीवार आरपार गिरकर छेद होने का मामला सामने आया हे। मिली जानकारी अनुसार सानिया पिता भानिया निवासी कुहानियाँ के कच्चे मकान की दीवार बरसात से भीगकर गिरने से अब जर्जर मकान मे खतरे को लेकर चिंतित मकान मालिक ने बाहर शरण ली हे।ग्रामीणों मदत की मांग की हे।