आमला तहसील के हसलपुर ग्राम पंचायत में 2 सितंबर को 4 बजे करीब हसलपुर के माचना नदी उदगम स्थल व जल स्त्रोतो को प्रदूषण से बचाने के लिए आमला के विभिन्न संगठन के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया हैं.जिसमें वृक्षारोपण वर्षा जल संचयन और जल निकायों की सफाई को लेकर चर्चा की गई हैं।इसमें जागरूकता को लेकर अभियान चलाया जाएगा।मूर्ति विसर्जन के लिए कुंड निर्माण की बात की है