सुंदरनगर के बीएसएल थाना कॉलोनी की टीम ने टेल कंट्रोल के समीप एक युवक पैदल जा रहे वंश( वर्ष) निवासी गांव पंछी जटान, तहसील गन्नौर, जिला सोनीपत हरियाणा को शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो इस दौरान युवक के कब्जे से 548 ग्राम चरस बरामद हुई।dsp भारत भूषण ने मामले की शुक्रवार शाम 5 बजे पुष्टि करते हुए बताया युवक के विरुद्ध ndps एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।