क्षेत्र के मनरेगा पार्क के समीप भट्टी बाजार में रविवार को दो सगे भाइयों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें कर्रा कटहल टोली निवासी कामा धान को उसके सगे भाई लादु धान ने लाठी-डंडे और पत्थर से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंच कर कर्रा पुलिस घायल को इलाज के लिए कर्रा सीएचसी पहुंचायी.