शाजापुर में न्यायालय के आदेश पर मुरादपुरा स्थित भूमि सर्वे नम्बर193की0.7600हेक्टेयर कृषि भूमि को शासकीय घोषित करते हुए मंगलवार10बजे करीब राजस्व एवं नगरपालिका की टीम ने संयुक्त रूप कार्रवाई करते हुए जेसीबी के माध्यम से सीमांकन कर कब्जा किया। इस भूमि को दस्तावेज में हेराफेरी करके सैय्यद मुद्दसर अली पुत्र सैय्यद मंजर अली एडवोकेट निवासी ने अपने नाम कर ली थी