जलेसर तहसील क्षेत्र के दिलोखरा भट्टा नगवाईं मार्ग पर सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं,सड़क जर्जर अवस्था में हो गई है,राहगीरो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,जलेसर सादाबाद मार्ग पर दिलोखरा नगवाई मार्ग है,नगवाई मार्ग दिलोखर मार्ग भट्टा से 3 किलोमीटर की दूरी का मार्ग है,दिलोखरा भट्टा से नगवाई तक इस रोड की स्थिति बहुत खराब है,गुरुवार दोपहर ग्रामीणों ने जानकारी दी