महेवा ब्लांक क्षेत्र के इंद्रापुर गांव में गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि अज्ञात चोरों ने मिनी सचिवालय का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर इनवर्टर बैट्री सहित अन्य सामान उठा ले गए। ग्राम प्रधान प्रभा मिश्रा ने शुक्रवार देर शाम करीब 6 बजे पुलिस को घटना की सूचना दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।