झारड़ा नगर में पर्यूषण महापर्व के समापन पर जैन श्रीसंघ द्वारा क्षमापना पर्व एवं बहुमान कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत महिमा ,मोनिका ,हर्षिता द्वारा मंगलाचरण कर प्रारंभ की गई । तत्श्चात क्षमापना के लिए श्रीसंघ के सभी महानुभाव ,महिला मंडल ,बहुमंडल , बालिका मंडल ,बालक मंडल द्वारा अपने उदगार प्रकट कर श्रीसंघ से क्षमापना की प्रसिद्ध विधिकारक पंकज