नारायणपुर दुर्गा मंदिर की 400 साल पुरानी दंड यात्रा जामताड़ा:-अष्टमी पर श्रद्धालु तालाब में स्नान कर 1 किमी दंड यात्रा कर मंदिर पहुंचते हैं और मां दुर्गा की पूजा करते हैं। मान्यता है कि इससे मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह परंपरा राजाओं के जमाने से चली आ रही है।