रतनगढ क्षैत्र से शुक्रवार को एक नाबालिग लापता हो गई। शनिवार दोफहर पुलिस ने बताया कि, आज रतनगढ तहसील के ग्रामीण क्षैत्र से एक युवक ने रिपोर्ट दी है। की उसकी मां और मौसी की शादी एक ही घर मे होई हुई है। उसकी मौसी की 17 वर्षीय नाबालिग बेटी शुक्रवार को रतनगढ में कोंचिंग सेंटर जाने का कहकर घर से गई थी। जो आज तक वापिस नही लौटी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।