खैरथल तिजारा जिले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर रखने और जिला मुख्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने के विरोध में खैरथल में आंदोलन तेज हो गया है।बुधवार 13 वें दिन भी संघर्ष समिति के लोग धरना स्तर पर बैठे रहे। बुधवार सुबह 10:00 बजे जांगिड़ ब्राह्मण समाज के लोगों ने संघर्ष समिति को अपना समर्थन दिया और कहा कि जांगिड़ समाज तन मन धन से साथ है और आंदोलन जारी रखेंगे।