सोमवार दोपहर 3 बजे स्थानीय निवासी निशा ने बताया की ग्राम पंचायत राहणू प्राकृतिक आपदा की चपेट में है। यहाँ लगातार दरकती पहाड़ियों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। सबसे बड़ा खतरा इस समय बालक राम और पूर्णचंद के घरों पर मंडरा रहा है। पहाड़ी से लगातार खिसकते पत्थरों और मलबे की वजह से उनका गौशाला पहले ही जमींदोज़ हो चुका है।