सुजानगढ़। छापर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लोक परिवहन बस से दस किलो से अधिक डोडा पोस्त जप्त किया है। मंगलवार शाम करीब सात बजे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छापर थाना प्रभारी गीता रानी ने बताया कि देवाणी बीहड़ के पास लोक परिवहन की बस को रूकवा कर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बस की डिग्गी में एक कार्टून मिला, जिसमें 10 किलो 416 ग्राम डोडा पोस्त था।