जिले में विद्युत स्मार्ट मीटर लगाने का लगातार विरोध जारी है। शुक्रवार को हनुमानगढ़ जंक्शन की कोर्ट रोड पर स्मार्ट मीटर लगाने आए कर्मचारियों का नागरिकों ने विरोध किया और लगाए हुए स्मार्ट मीटर को उतरवा दिया। इस दौरान माकपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्मार्ट मीटर को लूट का मीटर बताते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने का लगातार विरोध जारी रहेगा।