जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के निर्मल ढाबे के पास पैदल जा रहे युवक को कैंटर ने रौंद दिया जिसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भर शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी भेज दिया। वहीं कैंटर चालक कैंटर को लेकर मौके पर फरार हो गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।