1 सितंबर दोपहर 3:00 बजे एक अनियंत्रित कार ने सड़क से गुजर रही एक वृद्ध महिला को टक्कर मारते हुए इंदिरा नहर में जा गिरी। महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कार चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी होते ही वृद्ध महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।