गोंडा मे DM के निर्देश पर 1 से 30 सितंबर तक “नो हेलमेट, नो पेट्रोल"अभियान शुरू किया गया है। मंगलवार 1 बजे DM ने निर्देश दिया है,बिना हेलमेट आने वाले दोपहिया वाहन चालको को पेट्रोल नही दिया जाएगा और सभी पेट्रोल पम्पों पर होर्डिग लगाकर लोगो को जागरूक किया जाए। DM ने परिवहन व पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से निरीक्षण करने व उल्लंघन पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।