शुक्रवार करीब साय 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार 6 सितंबर की बारिश ने उदयपुर के ओगणा क्षेत्र में बड़ी आफत ला दी। नदी किनारे खेतों में खड़े बिजली के पोल और तार बह गए, जिससे कई गांवों में अंधेरा छा गया। बिजली निगम ने वैकल्पिक व्यवस्था कर बिजली बहाल की, लेकिन इसमें काफी समय और प्रयास लगा।