चरखी दादरी जिले के गांव समसपुर के समीप नेशनल हाईवे 152 डी पर अज्ञात कारणों से एक कंटेनर ट्रक में आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन तीन घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर ब्रिगेड की टीम दोपहर दो बजे तक मौके पर ही मौजूद थी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।