रामगढ़ के हुटार आजीविका महिला संकुल संगठन प्राथमिक स्वालंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा रविवार दोपहर 3 बजे बांसडीह खुर्द पंचायत भवन में हुई। मौके पर हुटार, चोरहट तथा बांसडीह खुर्द पंचायतों की दीदियों ने भाग लिया।प्रमुख प्रेमनी देवी, मुखिया संगीता देवी, उपप्रमुख पति महावीर प्रसाद, प्रखंड कार्यक्रम प्रबन्धक सुमित कुमार, ब्लॉक लीड आदि मौजूद थे।