सतबरवा प्रखंड के करमा गांव से पांच हज यात्रियों का जत्था पवित्र दरगाह मक्का मदीना के लिए रवाना हो गये, जिन्हें धावाडीह पंचायत की मुखिया रिंकी यादव, जिला पार्षद प्रतिनिधि अजय उरांव, राजेंद्र सिंह चेरो, पांकी विधायक के सतबरवा मीडिया प्रभारी महेश यादव,भाजपा नेता आशीष सिन्हा,सेठा यादव, शमशाद आलम समेत कई गणमान्य लोगों ने स्वागत किया।