महलगांव थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मसुरिया चौक के निकट संदेह के आधार पर एक बाइक सवार व्यक्ति को रोककर बाइक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके पास देसी शराब 11.05 लीटर पाया गया. आरोपी तौसिफ, पिता अफजल, वार्ड नंबर 06, पंचायत मटियारी, थाना जोकीहाट का रहने वाला है.