जिले के 8 विकासखंडों के 200 ग्रामों में निवासरत जनजातीय वर्ग के समुदायों को अपनी आकांक्षाओ को अभिव्यक्त करने, अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और विकास की दिशा में एक स्थायी मार्ग निर्धारित करने के लिये आदि कर्मयोगी अभियान प्रांरभ 22 अगस्त को किया गया। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नोडल अधिकारी मौजूद रहे।