नगर मोहगांव कांग्रेस अध्यक्ष शंकर ब्रम्हे की सुपुत्री हिमानी का एमबीबीएस में चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर आज बुधवार सुबह 11 बजे विधायक विजय चौरे ने उनके निज निवास पर पहुंचकर लोगों ने शुभकामनाएं दीं। हिमानी की यह सफलता सौसर क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा और हौसले का स्रोत बनेगी।इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र येमदे, रामराव ब्रम्हे, ज्ञानेश्वर ब्रम्हे, अमरीश जैस