ग्राम नवरार के ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव के तालाबों का ठेका न दिए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ये तालाब वर्षों पहले ग्रामवासियों द्वारा सिंचाई एवं जल उपयोग हेतु बनाए गए थे, लेकिन अब इन तालाबों को ठेके पर देने की प्रक्रिया चलाई जा रही है। तालाबों को ठेके पर दे दिया जाता है जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतें आती है।