सोमवार को पंचरुखी में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल गई है वहीं दो युवकों से 540 ग्राम चरस बरामद की है यह दोनों युवक एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र हैं पंचरुखी थाना प्रभारी रामस्वरूप और उनकी टीम ने साईं यूनिवर्सिटी सुंगल के पास एक नाका लगाया था नाके के दौरान गेट के बाहर खड़े दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध लगी तो पुलिस ने तलाशी ली।