दरअसल 5 सितंबर को मोहम्मद साहब का 1500वां जन्मदिन है। इस मौके पर शहर में तहरीक दावते इस्लामी संगठन एक विशाल जुलूस निकलता है। जिसमें 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल होते है। इस जुलूस की अगुवाई मोहम्मद अनीस अत्तारी करते हैं। शहर इमाम हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना करते हैं। आज दावते इस्लामी ने प्रेस कांफ्रेंस करके जिले भर के मुसलमान से अपील की है।