मंदिर पुजारी देवीदास बैरागी ने बताया कि मान्यता है कि हल छठ का व्रत रखकर भगवान बलराम एवं छठ माता की पूजा अर्चना करने से संतान की आयु लंबी हो जाती है साथ ही हल छठ व्रत रखने वाली महिलाएं फलाहार के रूप में खेत में उगने वाले अनाज एवं सब्जियों का सेवन नहीं करती हैं हल छठ का व्रत रखने वाली महिलाएं सिर्फ तालाब में उगने वाली चीजें ही खा सकती हैं।