मुखिया देवकी महतो के अध्यक्षता में इंदिरा गांधी पेंशन योजना का कार्य संपन्न हुआ आज दिनांक 10.9.2025 दिन बुधवार को हजारीबाग जिला के मुखिया संघ उपाध्यक्ष सह चूरचू प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो के अध्यक्षता में,इंदिरा गांधी पेंशन योजना अंतर्गत वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन, का भौतिक सत्यापन का कार्य किया गया।