फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापेमारी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने चार चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। इस संबंध में उपरोक्त मामले की जानकारी गुरुवार की रात करीब 8 बजे फुलवारीशरीफ Dsp सुशील कुमार के द्वारा दी गई है।