फरसगांव निवासी शिक्षिका स्व सुखबीर कौर के 5 वीं पुण्यतिथि पर उनके परिजनों ने शनिवार को उन्हीं के पढ़ाए गए स्कूल जनपद प्राथमिक शाला में बच्चों को न्योता भोज कराया। स्व.शिक्षिका सुखबीर कौर लंबे समय से फरसगांव नगर में जनपद प्राथमिक स्कूल में पदस्थ थी,जो नगर भर में बड़ी बहन जी के नाम से जानी जाती थी।वह इसी स्कूल से ही सेवानिवृत हुए। उनको स्कूल से बहुत लगाव था।