लक्सर कोतवाली पुलिस ने किसानों के खेतों से लगी ट्यूबवेल की मोटर से तांबे के तार चोरी करने वाले दो साथी चोरों को खड़ंजा रोड से गिरफ्तार कर लिया है चोरों के कब्जे से 10 किलो तांबा भी बरामद किया है दोनों चोर रात्रि में खेतों में लगे ट्यूबवेल मोटर से तांबे की तार को बड़े साथी रंदाज से काटकर चोरी की घटना को देते थे अंजाम