चंदवक क्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी राम प्रवेश दुबे का 14 वर्षीय विनय दुबे गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय बाजार के वाराणसी मार्ग पर अतिक्रमण कर लगाए गए दुकान में खौलते तेल की कड़ाही में गिर गया, जिससे वह झुलस गया। आननफानन में उसे सीएचसी डोभी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख डाक्टर ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।