घाटकोसुंभा प्रखंड में बाढ़ग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर रविवार 10 बजे हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। गंगा नदी में उफान से लखीसराय जिले का बड़हिया प्रखंड बाढ़ग्रस्त घोषित कर राहत दी गई है, जबकि घाटकोसुंभा को जलजमाव क्षेत्र बताकर सहायता से वंचित रखा गया है। इस दोहरी नीति से नाराज प्रखंडवासियों ने “राहत नहीं तो वोट नहीं” अभियान छेड़ दिया है।